डेंगू की रोकथाम में सरकार विफल : प्रभाकर
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के रिकार्ड 333 नए मरीज मिले हैं।
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लेकिन, सरकार बेपरवाह है। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही पटना नगर निगम के 8000 कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे राजधानी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन, इन सब से बेपरवाह सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है।
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के रिकार्ड 333 नए मरीज मिले हैं। अब इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3099 हो गई है। सिर्फ पटना में डेंगू के 1080 मरीज हैं। डेंगू के लगातार बढ़ रहे प्रकोप से लोग दहशत में हैं। डेंगू की रोकथाम में सरकार विफल साबित हो रही है।
मिश्र ने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार के दमनात्मक रवैये के कारण निगमकर्मी हड़ताल पर हैं, इससे आमलोग गंदगी में रहने को विवश हैं, बीमारी तेजी से बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है।