Patna News: कांग्रेस का सीडब्ल्यूसी का बैठक ऐतिहासिक होगा: नैना कुमारी
कांग्रेस का सीडब्ल्यूसी का बैठक एक ऐतिहासिक बैठक होने जा रहा है ये पार्टी के कार्यकर्ताओं का संघर्ष, त्याग और सेवा परंपरा का प्रतीक है।
Patna News: पटना, गया जी के जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी पटना में हो रहे है कांग्रेस वर्किंग कमिटी के बैठक के पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए बोली बिहार के धरती पर राहुल गांधी जी का बहुत बहुत स्वागत है उनके स्वागत में बिहार के नौजवान,माताएं और बहनें मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस का सीडब्ल्यूसी का बैठक एक ऐतिहासिक बैठक होने जा रहा है ये पार्टी के कार्यकर्ताओं का संघर्ष, त्याग और सेवा परंपरा का प्रतीक है। यह बैठक देश के राजनीतिक और समाज में एक नए उत्सव, विश्वास का संचार करेंगी। आज जब लोकतंत्र और संविधान खतरे में है तब कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है इस ऐतिहासिक क्षण में आंदोलन की प्रेरणा याद करते हुए गरीबों, दलितों मजदूरों और युवाओं का अधिकार की रक्षा के लिए संकल्प लेना होगा।
यह बैठक भारत को एक मजबूत न्यायपूर्ण और समान अधिकार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मीटिंग पहली बार हो रहा है और 2025 विधानसभा का चुनाव है पूरे महागठबंधन बिहार में सरकार बनाएगी कांग्रेस का ऐसा माहौल बना है बिहार में राहुल गांधी जी के वोट अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस मय पूरा बिहार हो गया है।
यह आजादी के बाद आजाद भारत में बिहार में पहली बार सीडब्ल्यूसी की जो बैठक होने जा रही है वह ऐतिहासिक बैठक तो है ही यह पूरे भारत में बिहार की धरती से यहां के युवाओं की ओर से एक मजबूत संदेश जाने वाला है और यह बैठक ऐतिहासिक होने जा रही है जो वर्तमान तानाशाही सरकार के ताबूत में अंतिम कील होगा।
कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि बिहार में अमन चैन की सरकार बनेगी विकास की सरकार बनेगी शांति व्यवस्था की सरकार बनेगी महिलाओ गरीबों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को न्याय मिलेगा । इस सम्मेलन में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद।
(For more news apart from Congress CWC meeting will be historic: Naina Kumari news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)