Patna News: राजनीतिक हताशा में मुद्दाविहीन विपक्ष अब गाली-गलौज की राजनीति पर उतारू - दिलीप जायसवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की अपार और ऐतिहासिक सफलता से विपक्ष की नींद हराम :उमेश सिंह कुशवाहा

Due to political frustration, the issueless opposition is now resorting to abusive politics Dilip Jaiswal news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित एनडीए संवाददाता सम्मेलन में आगामी 24 सितंबर से प्रारंभ होने वाले छठे चरण के एनडीए विधानसभा-स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की गई तथा इसके संबंध में विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

उक्त मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की अपार और ऐतिहासिक सफलता से विपक्ष की नींद हराम हो चुकी है। चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही उनका हौसला पस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार लगातार जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है, जिससे  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के प्रति जनता का उत्साह और विश्वास दिन-ब-दिन प्रगाढ़ हो रहा है। विशेषकर एनडीए सम्मेलनों में आधी आबादी की रिकाॅर्डतोड़ उपस्थिति एनडीए के लिए अत्यंत सुखद और सकारात्मक संकेत है। साथ ही उन्होंने नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और दूरगामी कदम करार दिया और कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता का आर्थिक बोझ कम होगा तथा उनका जीवनयापन और अधिक सुगम एवं सरल होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष अब गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आया है, जिससे उनकी हताशा और निराशा स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बूथ स्तर तक पाँचों घटक दलों के कार्यकर्ताओं में मजबूत चट्टानी एकता और आपसी तालमेल कायम हुआ है, जो एनडीए की बड़ी सफलता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति तथा शिक्षा ऋण पर ब्याजमुक्त सुविधा की घोषणा सहित अन्य कई ऐतिहासिक निर्णयों ने जनता में खुशी की लहर है।

लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों के माध्यम से हम लोगों ने डबल इंजन की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है। साथ ही, पाँचों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हुआ है, जिससे आगामी चुनाव में एनडीए की राह और आसान हुई है।

(For more news apart from Due to political frustration, the issueless opposition is now resorting to abusive politics Dilip Jaiswal news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)