Bihar News: हर साल की तरह इस साल भी मनाया जाएगा रावण दहन समारोह विजया दशमी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सुंदरकांड  पाठ के पश्चात् ठाकुर बाड़ी से बानर सेना के साथ निकाली जाएगी प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा .

photo

पटना: बड़े हर्ष के साथ श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा विगत 67 वर्षों की  भांति इस बार भी ऐतिहासिक गाँधी मैदान मे 24 अक्टूबर विजया दशमी को रावण दहन समारोह विशेष तैयारी के  साथ  हो रहा है.  समारोह का उद्घाटन करने की स्वीकृति  राज्यपाल राजेन्द्र  विश्वनाथ अर्लेकर जी के यहां से प्राप्त हो चुकी है . मुख्य अतिथि के रूप  मे मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और अतिविशिष्ट अतिथि के  रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित  मंत्री विजय चौधरी, कांग्रेस के  प्रदेश  अध्यक्ष अखिलेश  प्रसाद  सिंह की भी स्वीकृति मिल चुकी है l सायं पाँच बजे आरम्भ होगा रावण दहन समारोह .

इस  सन्दर्भ  में  गांधी मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में  उक्त आशय की  जानकारी साझा करते हुए कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार  ने  बताया कि अध्यात्मिक सत्संग समिति के साथ संयुक्त रूप से समारोह के पूर्व दिन 12 बजे से नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में सुंदरकांड का सामुहिक पाठ का भी आयोजन किया गया है . सुंदरकांड  पाठ के पश्चात् ठाकुर बाड़ी से बानर सेना के साथ निकाली जाएगी प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा  .  शोभायात्रा में श्रीराम,  लक्ष्मण, हनुमान, निषाद राज, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत, अंगद शामिल होंगे . 

रामलीला एवं शोभायात्रा के संयोजक प्रिंस कु राजू, आशु गुप्ता, नरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष बहुत ही आकर्षक ढंग से राम लक्ष्मण एवं वानर सेना कि झांकी दिन में 2 बजें निकाली जायेगी जो नागा बावा ठाकुरबाड़ी से निकलकर नाला रोड, आर्य  कुमार  रोड, मछुआ टोली, बारी पथ, बाकरगंज,रिज़र्व बैंक होते हुए गाँधी मैदान रावण दहन समारोह स्थल पर संध्या 4:50 पर पहुंचेगी, तत्पश्चात राम लक्ष्मण जी एवं वानर सेना कि झांकी वहां पहुंचकर शोभायात्रा की तीन परिक्रमा  होगी . परिक्रमा के पश्चात मुख्य अतिथि राम लक्ष्मण जी की आरती  उतारेंगे .  हनुमान  जी  द्वारा अशोक वाटिका से माता सीता जी को मुक्त कराकर, लंका दहन  होगा . प्रभु  श्रीराम कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण का वध करेंगे .

सह संयोजक मनीष सिन्हा ने नगरवासियों को आश्वस्त किया हैं कि इस वर्ष रावण दहन के दर्शकों की सेवा में रंगा रंग आतिशबाजी का आकर्षक एवं नयनाभिराम इंतजाम किया गया है lसंयोजक द्वय मुकेश कुमार नंदन एवं राकेश कुमार ने बताया कि रामलीला का लाइव प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब  इंस्टाग्राम पर भी हों रहा हैं एवं रावण दहन का भी होगा . कमिटी की ओर से आग्रह किया जाता है कि बच्चों के  साथ  समारोह  में  आने वाले अपने बच्चों के जेब में नाम पता और  मोबाइल  नंबर लिखकर डाल दें ताकि  भीड़ में खो जाने पर बच्चा अपने घर पहुँच सकें .