भाजपा, महंगाई, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ध्यान न देकर, देश में धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी है : कुशवाहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कुशवाहा ने कहा कि आज देश में कई गंभीर समस्याएं हैं पर केंद्र सरकार का प्रयास है कि उन पर चर्चा ही न हो, क्योंकि उसका कोई जवाब उनके पास है ही नहीं।

BJP, ignoring inflation, economy and employment, is engaged in spreading religious hysteria in the country: Kushwaha

Patna : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा  ने कहा कि आज देश में कई गंभीर समस्याएं हैं पर केंद्र सरकार का प्रयास है कि उन पर चर्चा ही न हो, क्योंकि उसका कोई जवाब उनके पास है ही नहीं। आज की सबसे बड़ी समस्या महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था की है। हमलोगों ने 1974 में महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया था, आज उससे कई गुना ज्यादा महंगाई देश में है। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार क्या कार्रवाई कर रही है, इसकी चर्चा भी कभी नहीं करते क्योंकि वह महंगाई पर चर्चा होने ही नहीं देना चाहते। आज डॉलर की कीमत 83 रुपये पहुंच गई है और हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री बोलती हैं कि रुपया गिर नहीं रहा बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या बेरोजगारी की है।  2014 के चुनाव में पीएम उम्मीदवार ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे, उन्हें अपने वादा के अनुसार 8 वर्षों में 16 करोड़ों लोगों को रोजगार देने का हिसाब देना चाहिए। वास्तव में वो रोजगार तो दे नहीं रहे, उल्टे रोजगार समाप्त करने का काम कर रहे हैं। किसी ने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि रेलवे प्लेटफार्म, हवाई अड्डे और नेशनल हाईवे, हवाई अड्डे के सुरक्षा का निजीकरण होगा। आप देश का ध्यान भटकाने में लगे हैं।

आज देश में सिर्फ मंदिर- मस्जिद और पूजा पर चर्चा हो रही है, धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है क्योंकि भाजपा का असली चेहरा साम्प्रदायिकता और जातिवाद का है। परंतु देश का ध्यान भटकाने में भाजपा सफ़ल होने वाली नहीं है, 2024 के चुनाव में देश की जनता उनसे इन तीनों मुद्दों पर जवाब मांगेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने अपनी सकारात्मक सोच के कारण बिहार को जिस ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है, विकास के जो नए आयाम खड़े किये हैं वो जगजाहिर है और इसलिए आज हमारी पार्टी देश में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुयी है। पूरे देश में अति पिछड़ों एवं महिलाओं को निकाय चुनाव में आरक्षण देने का काम सर्वप्रथम हमारे नेता ने किया दूसरी ओर भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाती रही। बिहार में तीन कृषि रोड मैप के माध्यम से कृषि प्रक्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन आया है और अब चौथे कृषि रोड मैप में कृषि के आधुनिकीकरण एवं पशुओं के नस्ल सुधार पर ध्यान देने की योजना बनाई जा रही है।

  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे माननीय नेता नीतीश कुमार जी जो बोलते हैं वो करते हैं। यही कारण है कि उनके नेतृत्व में महागठबंधन के सभी घटक दल चट्टानी एकता के साथ एक हैं और बिहार की जनता ने पूरे दिल से हमारे नेता  नीतीश कुमार एवं  तेजस्वी यादव को स्वीकार किया है।