बिजली की दरों में वृद्धि सरकार का गरीब विरोधी कदम- तारकिशोर प्रसाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने सरकार से अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार कर आम विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की है।

Gujarat Assembly: Congress walks out on OBC commission report

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत की वृद्धि को गरीब व विकास विरोधी बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। गौरतलब है कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली का दर तय होगा। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दर के स्लैब को भी तीन से घटा कर दो कर दिया गया है। 

 प्रसाद ने सरकार के इस निर्णय को गरीब, किसान व उधमी विरोधी बताते हुए कहा है कि इसकी मार मध्य, निम्न मध्य वर्ग के लोगों पर सर्वाधिक पड़ेगा। कोविड संकट से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए लोग इस निर्णय से और ज्यादा परेशान होंगे। 

उन्होंने सरकार से अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार कर आम विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि विद्युत कम्पनियां अपनी नाकामियों का बोझ आम जनता पर डालने की जगह अपनी कार्यकुशलता में सुधार कर अपने घाटे को पाटे।