Patna News: पहलगाम के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा:मंगल पाण्डेय    

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित-संरक्षित आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया

The attackers of Pahalgam will not be spared Mangal Pandey news in hindi

Patna News: पटना, स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि आतंकियों के इस कायराना करतूत से पूरा देश गुस्से में है। हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित-संरक्षित आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 27  लोगों की मौत हो गई है। जिस बर्बरता से बेगुनाह पर्यटकों की जान ली गई है, वह घोर निंदनीय व शर्मनाक है। इस दिल दहलाने वाले आतंकी हमले के बाद पूरे देश मे गुस्सा व आक्रोश का माहौल है। देश के लोगों की भावना है कि आतंकियों व उनके हैंडलर को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। वैश्विक स्तर पर भी इस घटना की तीव्र भर्त्सना हो रही है। आतंकियों के इस कायराना हरकत का भारत जरूर पूरी सख्ती से जवाब देगा।

पांडेय ने कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों का नाम व धर्म पूछा और फिर करीब से गोली मार दी। आतंकियों ने करीब 20 से 25 मिनट तक खूनी खेल खेला और जंगल की ओर भाग गए। भारत के लोग  इस घटना के विरोध में अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए कृत संकल्पित है।

(For More News Apart From The attackers of Pahalgam will not be spared Mangal Pandey News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)