Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक; बिहार में मतदाता अधिकार मार्च के दौरान युवक ने की गले लगाने की कोशिश
युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी की बाइक तक पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा।
Rahul Gandhi's security Lapse News in Hindi: बिहार की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar yatra) के आठवें दिन एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बाइक पर सवार हुए। पूर्णिया में राहुल गांधी ने बुलेट चलाई, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम उनके पीछे बैठे थे। दोनों नेताओं ने लगभग 2 किलोमीटर की बाइक यात्रा की और रास्ते में एक ढाबे पर चाय का आनंद भी लिया। (Rahul Gandhi's security Lapse News in Hindi)
इस दौरान सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली जब एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी की बाइक तक पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को हटाकर हिरासत में ले लिया।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने दावा किया कि लोग उनके इस दावे पर विश्वास करते हैं कि बिहार में वोट चोरी हुई है, जिसका प्रमाण है यात्रा को मिल रहा व्यापक समर्थन। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में आयोग ने सही वोटर लिस्ट नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य चुनाव आयोग पर दबाव बनाना है ताकि वह अपना रवैया बदले और बिहार में वोट चोरी न हो।.'
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यहां छोटे-छोटे बच्चे भी उनके कान में आकर कहते हैं- 'वोट चोर, गद्दी छोड़.' उन्होंने इसे बिहार की राजनीतिक जागरूकता का सबूत बताया. 'चुनाव आयोग बन गया है गोदी आयोग' वहीं, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अब चुनाव आयोग, चुनाव आयोग नहीं रहा, यह 'गोदी आयोग' बन गया है. वह बीजेपी का सेल और कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने के लिए ही यह यात्रा निकाली गई है. गांव-गांव जाकर यह साफ दिखा है कि चुनाव आयोग की साख अब खत्म हो चुकी है.'
(For more news apart from Rahul Gandhi's security lapse during voter rights march in Bihar news in hindi , stay tuned to Roazanaspokesman Hindi)