Bihar News: कांग्रेस अति पिछड़ो को ठगने का काम : डॉ सत्यानंद शर्मा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

राहुल के साथ तेजस्वी का नाम जुड़ा तेजस्वी यादव जी के माता-पिता इस बिहार में 15 वर्षों तक सत्तासीन रहे हैं: डॉ सत्यानंद शर्मा

Congress is cheating the extremely backward people: Dr Satyanand Sharma news in hindi

Patna News:लोक जनशक्ति पार्टी- (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा ने आज लोजपा- (रा) के राज्य मुख्यालय में आयोजित अतिपिछड़ा बचाओ कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अतिपिछड़ों पर आज राहुल और तेजस्वी बड़ी घोषणा करेंगे। इस संवाद को पढ़कर में आश्चर्य चकित हूँ। राहुल गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू और स्व. इन्दिरा गांधी के परिवार से है। कांग्रेस के कर्णधार हैं। 

कांग्रेस पार्टी देश में 60 वर्षों तक सत्ता में रही। अतिपिछड़ा समाज जिसकी आबादी आज देश में 36 प्रतिशत है, के उत्थान के लिए उनके शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर को उठाने के लिए, सत्ता में भागीदार बनाने के लिए क्या किया राहुल ने और कांग्रेस यह अतिपिछड़ा समाज को बताना पड़ेगा। कितने प्रदेशों में मुख्यमंत्री बनाया, कितने प्रदेशों में मंत्री बनाया, लोकसभा और राज्यसभा में कितना हिस्सेदारी दिया यह बताना पड़ेगा राहुल गांधी को।

राहुल के साथ तेजस्वी का नाम जुड़ा तेजस्वी यादव जी के माता-पिता इस बिहार में 15 वर्षों तक सत्तासीन रहे हैं। अतिपिछड़ों को प्रताड़ित करते रहे हैं इनके शासनकाल में सबसे ज्यादा अतिपिछड़ा समुदाय के लोग ही जुल्म के शिकार हुए हैं। मैं स्वयं भी अतिपिछड़ा समाज से आता हूं। तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद के साथ 74 आन्दोलन में जेल में भी रहा हूं। लालू प्रसाद अतिपिछड़ों को कैसे प्रताड़ित करते थे उसका जीवंत उदाहरण मैं स्वयं हूं। 1990-91-92 में मैं सांस्थिक वित्त विभाग में मंत्री के कुर्सी पर था। लालू प्रसाद ने मेरा हेड डिजॉल्व कर दिया था। मेरा दोष मात्र इतना था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के साथ था। 1992 में लालू प्रसाद की सरकार गिरने वाली थी हमसे लालू ने आग्रह किया कि सरकार बचवा दीजिए आपको राज्य सभा में भेजा जायेगा। सरकार बच गई लालू प्रसाद ने राज्य सभा में भेजने के बजाये मुझे प्रताड़ित किया। ऐसे हजारों उदाहरण हैं।        

ऐसी परिस्थिति में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा अतिपिछड़ों के भला के लिए सोचना असंभव है। धोखा देने के बराबर हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर ने किया, संचालन पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव ने किया। समारोह को युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मो० अफरोज आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामटहल चौधरी,नन्द किशोर शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार,अजय कुमार राजा ने संबोधित किया।

(For more news apart from Congress is cheating the extremely backward people: Dr Satyanand Sharma news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)