Patna News: PM मोदी द्वारा विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के माध्यम से विकसित भारत की नींव रखी: विजय कुमार सिन्हा
चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया।
Patna News In Hindi : लखीसराय/पटना : केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में विकसित भारत का अमृत काल : सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के माध्यम से विकसित भारत की नींव रखी गई है।
केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक प्रभावशाली उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। 81 करोड़ लोगों को अनाज उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 4 करोड़ लोगों को आवास प्राप्त हुआ है ।
चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें विशेष रूप से बिहार के विकास के आयामों को चित्रों द्वारा प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रदर्शनी को आम जनता के लिए उपयोगी बताया तथा लखीसराय की आम जनता से इसका अवलोकन करने की अपील की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंर्तगत वृक्षारोपण किया। उनके द्वारा विकसित भारत : विकसित बिहार हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए शुभकामनाएँ दी गईं।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इसमें बिहार के विकास की गाथा चित्रों द्वारा प्रस्तुत की गई है। उनके द्वारा प्रदर्शनी के लिए तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लखीसराय पर एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की गई।
सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा विषय प्रवेश करते हुएं कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्यों को दिखाया जा रहा है।
इस अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से विकसित भारत बनाने का संदेश दिया गया। सेवा पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया।
जागरुकता कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग, लीड बैंक सहित अनेक विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं तथा आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विजेताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी नवल किशोर झा, ग्यास अख्तर तथा सुदर्शन किशोर झा भी उपस्थित थे। यह जागरुकता कार्यक्रम सह चित्र प्रदर्शनी दिनांक 28 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश सभी के लिए निः शुल्क है।
(For more news apart from PM Modi laid the foundation of a developed India through development works and welfare of the poor: Vijay Kumar Sinha news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)