Patna News: गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण से बिहार बनेगा खाद्य उद्योग का मजबूत केंद्र : दीपक आनन्द

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

यह पहल राज्य सरकार के एक करोड़ रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी: दीपक आनन्द

Quality skill training will make Bihar a strong hub of the food industry: Deepak Anand news in hindi

Patna News:  श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम)  द्वारा पटना में “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025” का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य खाद्य उद्योग में सतत् और विस्तृत कौशल विकास, निवेश, प्रशिक्षण और परिवर्तन को बढ़ावा देना था, ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त हों। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर श्रम संसाधन विभाग के सचिव-सह-बिहार कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,  दीपक आनन्द के द्वारा की गयी। उक्त अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव,  आलोक कुमार, श्रमायुक्त–सह–बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,  राजेश भारती, चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पटना के निदेशक प्रो. (डॉ.) राणा सिंह, रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि,  अमित कुमार, और बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, श्री मनीष शंकर मौजूद रहे। 

उक्त अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव-सह-बिहार कौशल विकास मिशन के सीईओ, श्री दीपक आनन्द ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आज पटना में एक दिवसीय कार्यशाला “बिहार फूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट-2025” का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य देशभर की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बिहार में आमंत्रित करना है, ताकि राज्य के युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण एवं सेक्टर-विशिष्ट क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके।

सचिव, दीपक आनन्द ने यह भी बताया कि यह पहल राज्य सरकार के एक करोड़ रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यशाला का एक मुख्य उद्देश्य बिहार के स्थानीय उत्पादों जैसे मखाना को बढ़ावा देना भी है, ताकि इनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कृषि, उद्योग, सहकारिता और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग जगत के विशेषज्ञ और समृद्ध किसान भी शामिल हुए। बैठक में खाद्य क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण देकर बिहार को खाद्य उद्योग का मजबूत केंद्र बनाया जा सकता है। कार्यशाला से उम्मीद है कि यह न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा भी देगी।

तदोपरांत मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक आर्थिक हल – युवाओं को बल के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के लिए स्कूल नेट द्वारा तैयार किये गये नयी पाठ्यपुस्तिका का विमोचन और वेब साईट का सॉफ्ट लांच किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक,  मनीष शंकर ने मुंबई डब्बावाला के प्रतिनिधि श्री सुबोध और सत्तूज के प्रतिनिधि  सचिन के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किया।  इस दौरान मुंबई डब्बावाला की ओर से  सुबोध, देहात की ओर से  आदर्श, सत्तूज की ओर से सचिन और एग्रीफीडर की ओर से सुश्री प्रिया पांडेय ने अपने उद्योगों के विषय में विस्तार से प्रस्तुति दी।  

वहीं, “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025” में “ग्लोबल ब्रांड्स – लोकल स्किल्स” विषय पर पैनल डिक्शन भी किया गया, जिसमें मॉडरेटर के रूप में प्रो. (डॉ.) राणा सिंह शामिल हुए। जबकि वक्ताओं में प्रमोद शर्मा (संयुक्त प्रबंध निदेशक, बैद्यनाथ ग्रुप), भानु प्रताप सिंह (प्रबंध निदेशक, बीएमएस ऑर्गेनिक एफपीसी लिमिटेड), हेमंत कुमार सिंह (सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेचुरल्स डेयरी प्रा. लि.) और के. पी. एस. केशरी (प्रबंध निदेशक, आम्रपाली फूड्स लि.) ने अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम के दौरान सीएसडी प्रोक्योरमेंट और इंटरैक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग जगत और प्रतिभागियों के बीच उपयोगी संवाद स्थापित हुआ। अंत में “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट-2025” की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रमायुक्त–सह–बीएसडीएम के एसीईओ श्री राजेश भारती ने सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि “बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025” राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और कौशल विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी। यह आयोजन अपने आप में अनोखा रहा।  इस आयोजन के माध्यम से न केवल उद्योगों और सरकार के बीच साझेदारी मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर भी सृजित होंगे।

(For more news apart from Quality skill training will make Bihar a strong hub of the food industry: Deepak Anand news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)