Patna News: तख्त पटना साहिब समिति ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत शताब्दी पर चांदी का सिक्का जारी किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

हिंदू-मुस्लिम समुदाय और मंदिर समितियों ने शहीदी जागरूकता यात्रा का स्वागत किया: जगजोत सिंह सोही

Takht Patna Sahib Committee released a silver coin to Guru Tegh Bahadur ji news in hindi

Patna News In Hindi : पटना (राजेश चौधरी), तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि तख्त पटना साहिब समिति ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत शताब्दी को समर्पित एक चांदी का सिक्का जारी किया है, जिस पर गुरु जी का चित्र अंकित है। यह सिक्का संगत 2000 रुपये का दान देकर प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि ये सिक्के जागरूकता यात्रा के दौरान पालकी में रखे गए हैं और संगत इन्हें ले सकती है।

सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा कि शहीदी जागरूकता यात्रा का सभी धर्मों और जातियों के लोग स्वागत कर रहे हैं। खड़गपुर स्थित सनातन धर्म मंदिर में जहां यात्रा का स्वागत किया गया, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आगे आकर यात्रा का स्वागत किया और संगत के लिए लंगर की व्यवस्था भी की।

उन्होंने बताया कि तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रवक्ता हरपाल सिंह जौहल, प्रबंधक हरजीत सिंह और नारायण सिंह यात्रा के साथ चल रहे हैं और संगत का मार्गदर्शन कर रहे हैं। दीवान रागी हरजीत सिंह और कथावाचक सतनाम सिंह द्वारा स्थापित किया जा रहा है। तख्त साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दलीप सिंह पालकी साहिब में सेवा निभा रहे हैं।

सरदार जगजोत सिंह सोही ने कहा कि जागरूकता यात्रा को लेकर संगत में विशेष उत्साह है और यात्रा जहाँ से भी गुजर रही है, वहाँ हर कोई यात्रा में शामिल होकर अपने-अपने तरीके से इसका स्वागत करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने यात्रा के सफल आयोजन के लिए तख्त पटना साहिब कमेटी की पूरी टीम, विशेष रूप से जसबीर सिंह धाम, मनविंदर सिंह बेनीपाल और पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया। उन्होंने उन सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, संगठनों और संगतों का भी धन्यवाद किया जो मार्ग में स्टॉल लगाकर यात्रा का स्वागत कर रहे हैं।

(For more news apart from Takht Patna Sahib Committee released a silver coin to Guru Tegh Bahadur ji news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)