PM Modi Bihar Visit: PM मोदी का बेगूसराय में जोरदार हमला, महागठबंधन को बताया 'महालठबंधन', पढ़ें 10 बड़ी बातें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें..

PM Modi's strong attack in Begusarai, called the Grand Alliance 'Mahalathbandhan news in hindi

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए दो रैलियां कीं, जिनमें उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनता को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को लाठियां भांजने वाला और असंगठित बताया।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कैमरे के सामने कुछ और कहते हैं, जबकि पीठ पीछे एक-दूसरे की आलोचना करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए उन्हें अटक दल, लटक दल, भटक दल, झटक दल और पटक दल कहा।यहां पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें..

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में NDA की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार में विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है और अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने जंगलराज को सुशासन में बदल दिया है और अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय आ गया है। उन्होंने बिहार की समृद्धि के लिए जनता के आशीर्वाद की अपील की और युवाओं से 2025 के चुनाव में अपने भविष्य और आने वाली पीढ़ियों के लिए सही निर्णय लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार ने जंगलराज को ठुकरा कर सुशासन का चयन किया था और अब 2025 में समृद्ध बिहार बनाने का समय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से ही दो विपरीत तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ NDA है, जिसके नेतृत्व में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जैसे नेता हैं, जो सूझबूझ से काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है, जो लाठियां भांज रहा है और जिसका नेतृत्व असंगठित है। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कैमरे के सामने कुछ और कहते हैं और पीठ पीछे एक-दूसरे की आलोचना करते हैं। उन्होंने महागठबंधन को अटक दल, लटक दल, घटक दल, झटक दल और पटक दल बताया।

प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में कहा कि- RJD बीते 2 दशक में कोई चुनाव नहीं जीती, लेकिन अपने अहंकार में अटकी हुई है। इसी अहंकार में इन्होंने JMM को झटक दिया। कांग्रेस 35 साल से बिहार में RJD की पिछलग्गू बनी हुई है, इस बार RJD ने उसको फिर पटक दिया। इन लोगों ने VIP को भी भटका दिया और लेफ्ट के जो दल हैं, उनको लटका दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब स्वार्थ और लूट-खसोट हावी होती है, तो परिणाम आरजेडी और कांग्रेस जैसे दलों के रूप में दिखाई देता है, जो टिकट बेचने और घोटाले करने में लिप्त रहते हैं। उन्होंने आरजेडी परिवार को बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया, जिसके कई सदस्य जमानत पर बाहर हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है, जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. इस परिवार के भी ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर हैं। बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता. इसलिए, पूरे बिहार में एक ही नारा गूंज रहा है - नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार!

पीएम आगे बोले- लेकिन फिर यहां जंगलराज आ गया. धौंस, धमकी और डर का वो काला दौर जिसने बिहार के उद्योगों पर ताले लगा दिए, फैक्ट्रियों को बंद कर दिया, निवेशक भाग गए. ये ताले फैक्ट्री पर नहीं आपके भविष्य पर लगे थे. जंगलराज ने सिर्फ कुछ फैक्ट्रियां बंद नहीं की, बल्कि बिहार के नौजवानों के भविष्य को अधर में लटका दिया था. बरौनी, बेगूसराय को एक सदी पीछे धकेल दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज के शासन में अपने नेताओं के परिवारों का भविष्य तो बना, लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया। बेगूसराय का हर व्यक्ति यह महसूस करता है। उन्होंने कहा कि पहले बेगूसराय एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र था, लेकिन जंगलराज के दौरान यह क्षेत्र बर्बाद हो गया।

पीएम मोदी ने कहा कि- NDA सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। हम जानते हैं कि जब औद्योगिकरण होगा, तो नौकरियां भी आएंगी। इसलिए हमने सबसे पहले बिहार को जंगलराज से मुक्त किया।जब बिहार में कानून का राज लौटा, तो उद्योगों के लिए भी माहौल बना।

पीएम मोदी ने कहा कि- 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इसे और गति मिली। आज हमारा बेगूसराय न सिर्फ अपनी औद्योगिक पहचान वापस पा रहा है, बल्कि देश का एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है।

RJD और कांग्रेस तो खुद ही अपने आप में एक समस्या हैं. इनके पास बिहार की समस्याओं का न कभी समाधान था और न कभी होगा। ये संवेदनहीन लोग हैं, ये वो लोग हैं, जो बाढ़ आने पर भी गरीबों का मजाक उड़ाते हैं।

(For more news apart from PM Modi's strong attack in Begusarai, called the Grand Alliance 'Mahalathbandhan news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)