Bihar News: 'प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बिहार तैयार'- अरुण शंकर प्रसाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

माननीय मंत्री ने आने वाले देश-विदेश के सिख श्रद्धालुओं और संगतों की पर्यटकीय सुविधा,आवासन, सूचना केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

'Bihar is ready to welcome Sikh devotees on the occasion of Prakash Parv,' said Arun Shankar Prasad

Bihar News: माननीय पर्यटन मंत्री  अरुण शंकर प्रसाद ने आज  गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्यटन सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक  उदयन मिश्रा, संयुक्त निदेशक  राजेश रौशन, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के महाप्रबंधक  चंदन चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में माननीय मंत्री ने प्रकाश पर्व के दौरान आने वाले देश-विदेश के सिख श्रद्धालुओं और संगतों की पर्यटकीय सुविधा, आवासन, सूचना केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हों। पर्यटन सचिव द्वारा बताया गया कि विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण कराया गया है।  

बैठक के उपरांत पर्यटन मंत्री श्री प्रसाद ने पटना साहिब स्थित कंगनघाट में निर्माणाधीन टेंट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने ठहराव, खानपान, पेयजल, चिकित्सा, यातायात और सूचना केंद्र जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर आरामदायक और सुरक्षित अनुभव मिले, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन, परिवहन, कला-संस्कृति तथा नगर विकास सहित संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर रही है, ताकि पटना साहिब को धार्मिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित किया जा सके।

“श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब आने वाली सिख संगतों के स्वागत की जिम्मेदारी हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु यहां की आतिथ्य परंपरा, सफाई और सेवा भावना को अनुभव करे। प्रकाश पर्व का आयोजन बिहार की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा और धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा।”

(For more news apart from 'Bihar is ready to welcome Sikh devotees on the occasion of Prakash Parv,' said Arun Shankar Prasad news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)