Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रवि शंकर प्रसाद ने खेल महोत्सव का किया आयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस अवसर पर  प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का आज बहुत ही प्रभावी उद्घाटन हुआ।

Former Union Minister and MP Ravi Shankar Prasad organized the sports festival.

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया। सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह और सांसद रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। (Former Union Minister and MP Ravi Shankar Prasad organized the sports festival news in hindi)

इस अवसर पर  प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का आज बहुत ही प्रभावी उद्घाटन हुआ। ये प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में एक बहुत ही लोकप्रिय योजना साबित हो रही है। जिसके अंतर्गत लोकसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न खेलों का आयोजन करते है ताकि नई प्रतिभा को अवसर मिलें। आज के उद्घाटन सत्र में मूलत: पांच खेल फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल में लगभग हजारों छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। छोटे - छोटे बच्चियां भी योगा में जिस उत्साह से अभ्यास किया वह बहुत ही प्रभावी क्षण था। सांसद खेल महोत्सव में युवा प्रतिभागियों के साथ ही उनके माता-पिता का उत्साह अभिनंदनीय है। 

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा की आज केंद्र सरकार की खेल नीति को प्रभावी रूप देने के कारण बच्चियां बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रही है और कुश्ती में भी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कॉमनवेल्थ,ओलांपिंग, एशियन्स गेम्स सभो में बहुत ही अच्छा रहा। जिस उत्साह से बच्चे इसमें भाग ले रहे है इससे बच्चे और बच्चियां के प्रतिभा को नया अवसर मिलेगा ताकि वे और ऊंचाई प्राप्त करेंगे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया व सांसद खेल महोत्सव जैसे पहल से खेल और छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा हैं। सांसद रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बास्केटबॉल खेल में गोल कर खेल का शुभारम्भ किया।

सांसद खेल महोत्सव में युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह जी, कुम्हरार विधायक श्री संजय गुप्ता जी, पटना साहिब विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा जी, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी, महापौर श्रीमती सीता साहू जी, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी जी और अन्य खेल संगठनो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

यह सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी भी जुड़ेंगे और पाटलिपुत्र खेल परिसर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व विधानपरिषद के सदस्य नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू , उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे और प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

(For more news apart from Former Union Minister and MP Ravi Shankar Prasad organized the sports festival news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)