विश्व के तीसरे नंबर की शिपिंग कंपनी सिनर्जी मैरीटाइम ने पटना में अपना कार्यालय खोला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि बिहार के अफसरों एवं नागरिकों का शिपिंग उधोग में बहुत बड़ा योगदान है।

Synergy Maritime, the world's No. 3 shipping company opens its office in Patna

पटना : विश्व की तीसरे नंबर की शिपिंग कंपनी सिनर्जी मैरीटाइम ने पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित सिसोदिया पैलेस में अपना नया कार्यालय खोला है, इस उपलक्ष्य में होटल मौर्या में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीन से जुड़े कैप्टन एवं पदाधिकारी एवं उनके परिवार ने भाग लिया।

इस अवसर पर सिनर्जी के प्रबंध निदेशक अंशुल राजवंशी ने मर्चेंट नेवी के अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2006 में सिनर्जी की स्थापना की गयी थी हमारे पास मात्र दो शिप थे और उस पर काम करने वाले लगभग 80 लोग थे। किन्तु आज हमारे पास लगभग 600 शिप हैं और 21 हजार लोग उसपर काम कर रहे हैं। इसें अलावा देश भर में 22 कार्यालय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के अफसरों एवं नागरिकों का शिपिंग उधोग में बहुत बड़ा योगदान है।

इस अवसर पर सिनर्जी ग्रुप के पटना कार्यालय के संचालक कैप्टन संजय कुमार ने समारोह में आये हुए लोगों का स्वागत किया एवं समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।