Bihar Day Celebrated in New York: न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्यदूतावास में मनाया गया ‘बिहार दिवस’

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरान शुभकामना संदेश दिए।

'Bihar Day' celebrated at the Indian Consulate in New York News In Hindi
'Bihar Day' celebrated at the Indian Consulate in New York News In Hindi

'Bihar Day' celebrated at the Indian Consulate in New York News In Hindi: न्यूयॉर्क में ‘बिहार दिवस’ मनाने के लिए शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बिहार की संस्कृति एवं विरासत को सराहा गया और राज्य से संबंध रखने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के चार विशिष्ट सदस्यों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

‘बिहार फाउंडेशन यूएसए’ (ईस्ट कोस्ट) ने बताया कि यह आयोजन उसके, भारतीय वाणिज्यदूतावास और ‘बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (बीजेएएनए) के सहयोग से किया गया। इसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 130 से अधिक सदस्य शामिल हुए जिन्होंने बिहार की संस्कृति, उसके द्वारा की गई प्रगति और दुनियाभर में उसकी बढ़ती मौजूदगी को सराहा।

इस अवसर पर महेश कुमार (‘टाइगर एनालिटिक्स’ के संस्थापक), डॉ. अभिषेक तिवारी (’केपीएमजी’ कंपनी के ‘ग्लोबल हेड ऑफ पीपल’), शरद कुमार (‘बैंक ऑफ अमेरिका’ के प्रबंध निदेशक) और कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश झा को ‘बिहार विश्व गौरव सम्मान’ दिया गया। इन सभी को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), वित्त, कृषि और नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरान शुभकामना संदेश दिए।

‘बिहार फाउंडेशन’ के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महेश कुमार की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पटना में आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रवासी भारतीयों को ‘‘अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए तथा अपनी भूमि के लिए काम करना चाहिए।"

न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्यदूत बिनय प्रधान ने बिहार के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए नालंदा विश्वविद्यालय, भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और महान गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री आर्यभट्ट का उल्लेख किया।

‘बिहार फाउंडेशन पटना’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुंदन कुमार ने बिहार से संबंध रखने वाले प्रवासी समुदाय की भलाई के लिए संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई और प्रवासी भारतीय शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना की घोषणा की।

इस मौके पर बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्म विभूषण से सम्मानित दिवंगत शारदा सिन्हा का एक वीडियो प्रसारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह वीडियो उनके बच्चों ने तैयार किया था।(pti)