Patna Hotel Fire News: पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 2 की हालत गंभीर
दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
Patna Hotel Fire News: बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में गुरुवार को भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) चंद्र प्रकाश ने बताया कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है जबकि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं. प्रकाश ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम बुलाई गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत से फायर ब्रिगेड ने 20 से ज्यादा लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया है.
घटना स्थल पर अग्निशमन दल का नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक मृत्युन्जे कुमार ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग एलपीजी सिलेंडर से लगी, लेकिन उप महानिरीक्षक ने कहा, "आग कैसे लगी इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है. आग लगने का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा."
(For more news apart from Patna Hotel Fire 6 dead News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)