Bihar: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना के विरोध में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ जुलूस
पटना जिला( विधायक आवास संख्या13/2 बीर चंद पटेल पथ) कार्यालय से डाकबंगला चौराहा पटना तक जाएगा.
Patna: पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव और पटना जिला के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि आगामी 26 जुलाई दिन बुधवार को मणिपुर में हुई हिंसा एवं महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना के विरोध में देश के निकम्मे प्रधानमंत्री एवं ग़ृहमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा, जो पटना जिला( विधायक आवास संख्या13/2 बीर चंद पटेल पथ) कार्यालय से डाकबंगला चौराहा पटना तक जाएगा.
जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गण सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य, पटना जिला के विधायक, पूर्व विधायक, विधानपार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पटना जिला के सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी गण, पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष/ पंचायत अध्यक्ष/ बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी के विशेष साथी शामिल होंगेl