मणिपुर में न बेटी बची और ना ही घर : आप
उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री विश्व भ्रमण कर रहे हैं।
Patna: आम आदमी पार्टी बिहार के मुख्य प्रवक्ता शशिकांत ने मणिपुर की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि मणिपुर में न बेटी बची और ना ही घर। चारो तरफ त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। लोग अपने घर बार को छोड़ दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं । इस प्रदेश के बेटियों को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है जिसके वजह से देश और दुनिया में हिंदुस्तान का नाम शर्मसार हुआ है ।
उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री विश्व भ्रमण कर रहे हैं। लगता है देश के प्रधानमंत्री को देश की चिंता कम और विदेश की ज्यादा हो गई है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की वीरेन सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार दोनों ही इस मुद्दे पर संवेदनहीन हो गई है । स्थिति दोनों के नियंत्रण से बाहर होने की आशंका जताई है।
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने मणिपुर की घटनाओं को देखते हुए देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से मांग की है कि प्रदेश की वीरेन सरकार को बर्खास्त की जाय और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाई जाए ।