Patna News: 26 जुलाई को गया जी के गांधी मैदान में नव संकल्प महासभा होगा आयोजित -शीशी भूषण
इस नव संकल्प महासभा को लेकर गया जी के तमाम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
Patna News In Hindi: पटना (राजेश चौधरी), आगामी 26 जुलाई को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का गया जी के गांधी मैदान में आहूत विशाल नव संकल्प महासभा आयोजित की गई है जिसमें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशि भूषण प्रसाद ने प्रेस को बताया कि चुनावी वर्ष में पार्टी गयाजी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद करेगी। इस जनसभा में विकसित बिहार एक नया बिहार के संकल्प के साथ लाखों की संख्या में मगध प्रमंडल अंतर्गत गया जी मे कार्यकर्ता पार्टी के वरीय नेता शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय नेता पार्टी के बरीय पदाधिकारी और सभी समर्पित कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस नव संकल्प महासभा को लेकर गया जी के तमाम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। डॉ शशि भूषण ने बताया कि नव संकल्प महासभा पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई जोश एक नया ऊर्जा भरेगा। वहीं एनडीए सरकार के विकास कार्यों पर जनता मोर लगाएगी इस बार के विधानसभा चुनाव में और एनडीए 2025 में 225 सीटे जीतेगी इस महासभा में बिहार के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे तमाम कार्यकर्ताओं के साथ चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने बिहारवासी पहुंचेंगे और एक संकल्प लेंगे अबकी बार एनडीए सरकार
इस कार्यक्रम की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा के सभी कोने कोने समेत पूरे शहर को बैनर और पोस्टरों से पाटा जाएगा। अपने नेता के स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार बनाया जा रहा है। गया जी पहुंचने पर नेता के स्वागत में फूलों की बारिश की व्यवस्था की जाएगी।
(For more news apart from Nav Sankalp Mahasabha will be organized in Gandhi Maidan, Gaya on 26th July News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)