Samastipur News: फेनेस्टा ने समस्तीपुर में पहले रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

यह राज्य में कंपनी का 9वां शोरूम है

Fenesta expands its first retail footprint in Samastipur news in hindi

Samastipur News In Hindi: समस्तीपुर, 25 सितम्बर, 2025: प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने समस्तीपुर में नए शोरूम के लॉन्च के साथ बिहार में अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। गणेश बैजनाथ प्रसाद द्वारा संचालित यह शोरूम तेजपुर रोड़, समस्तीपुर, बिहार- 848101 पर स्थित है जो देश भर में विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने के फेनेस्टा के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, समस्तीपुर में अपने पहले शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, एक ऐसा शहर जहां पारम्परिक घरों एवं आधुनिक विकास कार्यों के चलते बेहतरीन गुणवत्ता के विंडोज़ एवं डोर्स की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। गणेश बैजनाथ प्रसाद के साथ यह साझेदारी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स एवं पर्सनलाइज़्ड सर्विसेज़ उपलब्ध कराने की हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस शोरूम में उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे और अपने लिविंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकेंगे।

इस नए शोरूम के साथ फेनेस्टा बिहार में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं के लिए टिकाउ, भव्य एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले विंडोज़ और डोर्स को सुलभ बनाने के प्रयास जारी रखे हुए है। वे अब अपने ही शहर में फेनेस्टा के हॉलमार्क इनोवेशन, भव्य डिज़ाइनों और आधुनिक परफोर्मेन्स वाले खिड़कियों एवं दरवाज़ों की खरीददारी कर सकेंगे। नए शोरूम का लॉन्च भारत के लिए विंडोज़ एवं डोर्स के अनुभव को बदलने की फेनेस्टा की योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(For more news apart from Fenesta expands its first retail footprint in Samastipur news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)