Patna news: दीनदयाल जी के सपने साकार कर रहे मोदी, एनडीए सरकार -सम्राट चौधरी     

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उपमुख्यमंत्री ने अन्त्योदय के प्रवर्तक पंडित उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

Modi and NDA government are making Deendayal ji's dreams come true Samrat Chaudhary news

Patna News In Hindi: पटना, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एकात्म मानवतावाद के प्रवर्तक और समाज के सबसे गरीब व्यक्ति की चिंता करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश  मिल कर दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया जैसे दो महापुरुषों के सपने साकार कर रहे हैं।

चौधरी ने अपने आवास पर दीनदयाल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि दीनदयाल जी गरीब का जीवन उन्नत करने की बात करते थे। उनके आदर्शों पर चल कर एनडीए सरकार गरीबों को पक्के मकान, उज्ज्वला गैस कनेक्शन,  शौचालय और मुफ्त राशन तक उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण की जो योजनाएँ लागू कीं , वे सब दीनदयाल जी के अन्त्योदय दर्शन का साकार रूप हैं। जिन करोड़ों लोगों की पहुँच न बैंक तक थी, न घर में शौचालय थे, समाज की अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों को मोदी सरकार ने सहारा दिया। इन्हीं  50 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुले और अब वे बैंक के सम्मानित ग्राहक हैं।

चौधरी ने कहा कि सरकार दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए आगे भी गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के हित में निर्णय करती रहेगी।

(For more news apart from Modi and NDA government are making Deendayal ji's dreams come true Samrat Chaudhary news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)