Begusarai Accident News: बारातियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 4 लोगों की मौत
यह दुर्घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव में रात करीब 10 बजे घटी।
Bihar Begusarai Accident Latest News In Hindi Today: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बस और दूध के टैंकर के बीच हुई टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव में रात करीब 10 बजे घटी।
बछवाड़ा थाना प्रभारी विवेक भारती ने संवाददाताओं को बताया, "रानी गांव में बस और दूध के टैंकर के बीच हुई टक्कर में बारातियों की चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने समस्तीपुर जा रहे थे।"
उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। विवेक भारती ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।
( For More News Apart From Bihar Begusarai Accident Latest News In Hindi Today, Stay Tuned To Spokesman Hindi)