पीएम मोदी के शासन का 9वर्ष एक स्वर्णिम अध्याय, देश में हुआ डिजिटल क्रांति: मंगल पांडेय
पांडेय ने कहा कि 26 मई को पीएम मोदी के कार्यकाल की 9वीं सालगिरह के साथ उनके विकास कार्यों की चर्चा जोरों पर है।
पटना: स्वास्थ्य मंत्री एवं पं बंगाल प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 9 वर्ष ऐतिहासिक व सफलताओं से भरा रहा। जिसने भारत में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। देश में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ रोजगार सृजन से लेकर उद्यमिता को बढ़ावा मिला। नए संकल्पों के साथ डिजिटज क्रांति ने जन - जन को लाभ पहंचाया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग समेत हर क्षेत्र में विकास के नए मानक की वजह से आज पूरा विश्व भारत को एक बढ़ते हुए आर्थिक राष्ट्र के रुप में देख रहा है। आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है। जिसके लिए पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं।
पांडेय ने कहा कि 26 मई को पीएम मोदी के कार्यकाल की 9वीं सालगिरह के साथ उनके विकास कार्यों की चर्चा जोरों पर है। पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नया संसद भवन देश को समर्पित करने जा रहे हैं। पीएम ने अपने शासनकाल में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की। जिसमें लोग जन-धन के माध्यम से जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकें। पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए साल में 6 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। जो सीधे उनके खाते में आता है। गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता है। साथ ही उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मेक इन इंडिया योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य कई लाभकारी योजनाओं ने देश की गरीब जनता को उनका मुरीद बना दिया।
पांडेय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिचौलियों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया,जबकि केंद्र की मौजूदा सरकार ने कई योजनाओं में सीधे बैंक खाता में पैसा भेज नई क्रांति की। वहीं देश को डिजिटल बनाने का क्रेडिट भी पीएम मोदी को जाता है। आज 5 जी नेटवर्क लांच हो गया। पेमेंट से लेकर पासपोर्ट तक डिजिटल हो गया। मोदी सरकार में डिजिटल ग्रोथ ज्यादा हुई। ऑनलाईन पढ़ाई से लेकर इलाज तक होने लगे। वहीं कोरोना में अतिशीघ्र वैक्सिन बनाकर लोगों को बचाने का कार्य भी इसी सरकार में संभव हो पाया।