Bihar News: बहन की बारात पहुंचने से पहले घर पहुंचा दोनों भाइयों के शव
इस खबर के बाद गांव में सन्नाटा छा गया.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बहन की बारात दरवाजे पर पहुंचने वाली थी, लेकिन दो भाइयों की लाशें बारात से पहले ही घर पहुंच गईं. इसके बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रविवार शाम दोनों भाई ब्लेजर खरीदने के लिए बाइक से बाजार गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद 23 साल की जूली ने किसी तरह घर की बजाय मंदिर में शादी कर ली. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के घरदी गांव का है. मृतकों की पहचान छोटू कुमार (18) और सुमित कुमार यादव (20) के रूप में की गई है। दरअसल, 25 जून रविवार को घर पर अनमोल यादव की बेटी जूली की निखिल के साथ शादी की तैयारियां चल रही थीं. रविवार को परिवार समेत गांव के लोग बरात के स्वागत और शाम को दावत की तैयारियों में जुट गए। जूली ने दुल्हन का का जोड़ा पहना हुआ था.
बारात घड़ारी गांव पहुंचने से पहले सड़क दुर्घटना में दुल्हन के भाई छोटू और चचेरी भाई सुमित की मौत हो गई। इस खबर के बाद गांव में सन्नाटा छा गया.