Patna News: कार्यकर्ताओं के बर्बर पिटाई पर पटना जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पीटने पर आज पटना में भी प्रदर्शन
Patna News In Hindi: पटना, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बर्बर पिटाई के बाद पूरे राज्य के सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने कल विरोध प्रदर्शन किया था उसी कड़ी में आज पटना जिला कांग्रेस कमिटी के ओर से इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया एवं नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को बिना चेतवानी के जो पिटाई की गई वो सीधे -सीधे सरकार के इशारे पर किया गया। यह जनता के हित की लड़ाई है। हमारे कार्यकर्त्ता शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से मार्च कर रहे थे, उनको टारगेट करके पुलिश ने हमला किया। कांग्रेस का कार्यकर्त्ता लाठी डंडे से डरता नहीं है। हमारा अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। हम ऐसा प्रदर्शन लगातार जनता के हित में करते रहेंगे।
बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीबदास ने कहा कि जिस तरह से हमारे युवा साथियों पर लाठीचार्ज किया गया हम उसकी घोर निंदा करते हैं हम अंतिम दम तक जनता के मुद्दों को सड़क पर उठाते रहेंगे और अपने युवा साथियो के साथ सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिस तरह बर्बर तरीके से पीटा गया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी ही निंदा की जाए कम है। इससे हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं टूटेगा बल्कि हम दुगुनी ताकत से जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन करते रहेंगे ।
विरोध प्रदर्शन में संजीव प्रसाद टोनी, लाल बाबू लाल, मनोज कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, शशि रंजन, शिव प्रकाश गरीब दास, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, राजकिशोर सिंह, डा0 संजय यादव, गुरूजीत सिंह,सुमित कुमार सन्नी,उदय शंकर पटेल, आदित्य पासवान, प्रदुम्न यादव, मंजीत आनन्द साहू, राहुल पासवान, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मिथिलेश शर्मा मधुकर, राजेन्द्र चैधरी, उमेश कुमार राम, विमलेश तिवारी, सुदय शर्मा, निधि पाण्डेय, शहाबुद्धीन, अब्दुल बाकी,अमित सिकन्दर, विकास वर्मा, कमलेश पाण्डेय, प्रकाश पुजारी, नीरज कुमार, डॉ परवेज, निशांत करपटने, अभय जायसवाल, शमीम अख्तर, राजेश यादव, चंदन चन्द्रवंशी, सुभाष राय, राकेश कुमार मुन्ना सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।
(For more news apart from Congress protested in Patna district headquarters news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)