पीएम मोदी रोजगार सृजन के वादे के प्रति कृत-संकल्पित, देश में युवाओं को तेजी से मिल रहा रोजगार: मंगल पांडेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

देशभर के कुल 46 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया।

Mangal Pandey (file photo)

Patna: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी। पीएम मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9वें रोजगार मेले से जुड़े और उन्होंने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। मैं केंद्र सरकार की इस उपलब्धि पर उन्हें दिल से आभार प्रकट करता हूं। देश के युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे के प्रति पीएम श्री नरेंद्र मोदी लगातार कृतसंकल्पि हैं। जिससे युवाओं में एक नयी आशा की किरण जगी है। आज रोजगार सृजन से लेकर देश की आर्थिक विकास को लेकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन हो रहा है। 

 पांडेय ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन सभी को बहुत बहुत-बधाई। देशभर के कुल 46 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। केंद्र सरकार रोजगार देने के अपने वादे के प्रति लगातार कार्यरत है। जिससे मौजूदा सरकार के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा है। पीएम ने अधिकारियों को सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में सरकार की ओर से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भी 8 रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है। जिसमें देष के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।