Bihar News: सहरसा के 10 वर्षीय बच्चे को नारायणा कैंसर संस्थान ने कैंसर से उबारा
कई जगह इलाज के बाद भी उसकी बीमारी ठीक नहीं हो पा रही थी।
Bihar News: सहरसा, (संवाददाता): नारायणा कैंसर संस्थान, पटना ने सहरसा के एक 10 वर्षीय बच्चे को हॉजकिंस लिम्फोमा जैसे गंभीर कैंसर से उबार लिया। उसका कैंसर बहुत गंभीर स्तर पर पहुंच गया था मगर वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद की देखरेख में चले इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गया। इस बच्चे को नियमित रूप से बुखार और कमजोरी रहती थी। उसके शरीर में खून की कमी रहती थी। गले और शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ बना हुआ।
कई जगह इलाज के बाद भी उसकी बीमारी ठीक नहीं हो पा रही थी। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर पटना के नारायणा कैंसर संस्थान पहुंचे। यहां वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद ने उसका इलाज शुरू किया। यहां बच्चे का बायोप्सी कराया गया तो पता चला कि उसे एक तरह का कैंसर है जिसे हॉजकिंस लिम्फोमा कहा जाता है। उसका कैंसर चौथे स्टेज में चला गया था।
डॉ. आनंद ने उसका कीमो थेरेपी शुरू किया। छह साइकिल कीमो थेरेपी के बाद बच्चा इस कैंसर से पूरी तरह से उबर गया। उसे अब किसी तरह की परेशानी नहीं है। अब वह बिल्कुल सामान्य जीवन जी रहा है और अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा रहा है। डॉ. आनंद बताते हैं कि हॉजकिंस लिम्फोमा बच्चों में होने वाला कॉमन कैंसर है, जो लिम्फ नोड (गर्दन, कांख या जांघ) में होता है। सही समय पर इलाज शुरू किया जाय तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। चूंकि इस बच्चे का कैंसर एडवांस स्टेज में चला गया था इसलिए रिकवरी में उसे ज्यादा समय लगा।
(For more news apart from Bihar News: Saharsa's 10 year old child was cured of cancer by Narayana Cancer Institute, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)