Gram Raksha Dal Bihar : मुख्य सचिव कार्यालय से ग्राम रक्षा दल को माँगों की पूर्ति का मिला आश्वासन
पटना के सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इनके प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव के ओएसडी से वार्त्ता करायी गयी।
Gram Raksha Dal Bihar News In Hindi: ग्राम रक्षा दल संस्थान के हजारों सदस्यों द्वारा आज पटना के गाँधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिये निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रदेश सचिव श्री गौतम सिंह और मधुकान्त सिंह ने किया । मार्च को पटना जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।
पटना के सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इनके प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव के ओएसडी से वार्त्ता करायी गयी । संगठन के प्रदेश संयोजक श्री मधुकान्त सिंह ने बताया कि वार्त्ता के दरम्यान ओएसडी से अनुरोध किया गया कि सरकार के द्वारा ग्राम रक्षा दल की 07 सूत्री माँगों की पूर्ति की विधान सभा चुनाव से पहले घोषणा होनी चाहिए।
इसके उत्तर में मुख्य सचिव के ओएसडी ने कहा कि ग्राम रक्षा दल की 07 सूत्री माँगों को मुख्य सचिव, बिहार की अनुशंसा के साथ सरकार को भेजा जायेगा । यदि सरकार चाहेगी तो कैबिनेट में इस मामले को रखा जायेगा। इसके बाद संयोजक श्री मधुकान्त सिंह ने ग्राम रक्षा दल के आन्दोलन को तत्काल स्थगित कर दिया।
(For more news apart from Chief Secretary Office assured the Village Defence Team that their demands would be met news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)