Bihar News: बिहार की महिलाओं की बढ़े भागीदारी, सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी: डॉ. दिलीप जायसवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना आने वाले दिनों में नारी सामर्थ्य की नई उड़ान साबित होगी : डॉ. दिलीप जायसवाल

Increasing the participation of women in Bihar is the biggest responsibility of the govt, Dilip Jaiswal news in hindi

Bihar News In Hindi: पटना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत में बिहार की 75 लाख महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त प्रदान किए जाने पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं की भागीदारी बढाना इस सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एनडीए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या बिहार में नीतीश कुमार की सरकार, महिलाएं आत्मनिर्भर होने और उन्हें सम्मान देने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। अधिकांश विकास योजनाओं के केंद्र में आधी आबादी रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहल न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि बिहार सहित पूरे देश में डबल इंजन सरकार की गति से रोजगार और विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह पहल आने वाले दिनों में नारी सामर्थ्य की नई उड़ान साबित होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देकर महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव रखेगी और उसके बाद दो लाख की अतिरिक्त सहायता इन्हें स्वच्छंद उड़ान की ताकत देगी।

(For more news apart from Increasing the participation of women in Bihar is the biggest responsibility of the govt, Dilip Jaiswal News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)