Patna News: शाहाबाद, मिथिला और पाटलिपुत्र क्षेत्र के कई नेता रालोमो में शामिल हुए

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मधुबनी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, बिहटा मध्य की पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं AIMIM के शाहाबाद प्रभारी सह प्रदेश महासचिव शामिल

Many leaders from Shahabad, Mithila and Pataliputra regions joined RLMO news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश कैंप कार्यालय में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में मधुबनी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रियरंजन पांडेय, बिहटा मध्य की पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती सिम्मी कुमारी एवं AIMIM के शाहाबाद प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ परवेज हुसैन ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि आप पार्टी में शामिल हो रहे सभी साथियों का रालोमो परिवार हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता है और मुझे पूरा भरोसा है कि नए साथियों के जुड़ने से बिहार के मिथिला, पाटलिपुत्र एवं शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी एवं जनसेवा के हमारे कार्य को और भी गति देने में नए साथी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका सीधा फायदा पार्टी और NDA को निश्चित रूप से मिलेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने  बताया कि इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्रीमती गीता देवी, सीमा देवी, पुतुल देवी, प्रियंका कुमारी, आशा कुमारी, शारदा देवी, मनिता देवी और  सुमनती देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की। साथ मधुबनी जिले से  अजय कुमार यादव, केशव कुमार झा, अर्जुन कुमार राय, अमन कुमार, विशाल कुमार राय, सीताराम चौधरी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री माधव आनंद, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती स्मृति कुमुद, मधुबनी जिलाध्यक्ष श्री रंजीत कामत, पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

(For more news apart from Many leaders from Shahabad, Mithila and Pataliputra regions joined RLMO News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)