Bihar News: नीतीश मिश्रा ने किया उद्यमिता विकास केंद्र,झंझारपुर का उद्घाटन
इस उद्यमिता विकास केंद्र का उद्देश्य अधिक से अधिक क्षेत्र के बेरोजगार युवा युवतियों को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है।
Bihar News: झंझारपुर, जनता कॉलेज,झंझारपुर में उद्योग विभाग,बिहार सरकार के द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र,झंझारपुर का उदघाटन माननीय मंत्री,उद्योग विभाग,बिहार सरकार के द्वारा किया गया । विदित हो कि यह राज्य के 101 अनुमंडलों में स्थापित किए जा रहे उद्यमिता विकास केंद्रों में प्रथम है ।
इस उद्यमिता विकास केंद्र का उद्देश्य उद्यमिता के विभिन्न आयामों से लोगों को अवगत कराना,उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी उपलब्ध करना,अनुमंडल अंतर्गत MSME को handholding प्रदान करना एवं अधिक से अधिक क्षेत्र के बेरोजगार युवा युवतियों को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है ।
इस कार्यक्रम में नीतीश मिश्र, माननीय मंत्री,उद्योग विभाग , संजय सिंह,संयुक्त निदेशक,उद्योग विभाग,प्राचार्य,जनता महाविद्यालय झंझारपुर, रमेश शर्मा,महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र, प्रशांत कुमार,सहायक निदेशक,उद्योग विभाग,विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं छात्रों की उपस्थिति रही ।
(For more news apart from Nitish Mishra inaugurated the Entrepreneurship Development Center, Jhanjharpur news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)