Bihar Assembly Elections 2025: JD(U) ने बागी नेताओं पर कसा शिकंजा, 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
जेडीयू ने कहा कि इन नेताओं ने निर्दलीय मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है. (File Photo)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और सुधर्शन कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद और रणविजय सिंह समेत कई अन्य नाम शामिल हैं । ये सभी नेता अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं और जेडीयू के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। जेडीयू ने अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। (JD(U) expels 11 leaders for anti-party activities in poll-bound Bihar news in hindi)
प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर कार्य किया है, जिसके चलते इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया जाता है।
बता दें कि जेडीयू बिहार में कुल 101 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें पहले चरण में 57 और दूसरे चरण की 44 सीट पर किस्मत आजमा रही है। यही नहीं, जेडीयू के 2020 में जीते 43 विधायकों में से 23 विधायक यानी आधे से ज्यादा पहले चरण वाली सीटों से जीतकर आए थे।
निष्कासित नेताओं की सूची बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार (जमालपुर, मुंगेर), पूर्व विधायक संजय प्रसाद (चकाई, जमुई), पूर्व एमएलसी श्याम बहादुर सिंह (बड़हरिया, सीवान), रणविजय सिंह (बड़हरा, भोजपुर), सुदर्शन कुमार (बरबीघा, शेखपुरा), अमर कुमार सिंह (साहेबपुर कमाल, बेगूसराय), आसमा परवीन (महुआ, वैशाली), लव कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद), आशा सुमन (कदवा, कटिहार), दिव्यांशु भारद्वाज (मोतिहारी, पूर्वी चंपारण) और विवेक शुक्ला (जीरादेई, सीवान) शामिल हैं.
जेडीयू ने कहा कि इन सभी नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य रूप से मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है. पार्टी ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी बागी रुख को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी। एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करते हुए घोषणा की थी कि जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें दी गई हैं. सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया गया है।
(For more news apart from JD(U) expels 11 leaders for anti-party activities in poll-bound Bihar news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)