जदयू बिहार के "लेनिन" अमर शहीद जगदेव बाबू की सौवीं जयंती प्रदेश मुख्यालय से प्रखंड तक मनाएगी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कुशवाहा ने पत्र जारी कर सभी जिलाध्यक्षों को बिहार के "लेनिन" अमर शहीद जगदेव बाबू की सौवीं जयंती 2 फरवरी 2023 को सभी प्रखंडों में पूरे धूमधाम से....

JDU will celebrate the hundredth birth anniversary of Bihar's "Lenin" immortal martyr Jagdev Babu from the state headquarters to the block

पटना: जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार सहित प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालय में बिहार के "लेनिन" अमर शहीद जगदेव बाबू की सौवीं जयंती मनाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर सभी जिलाध्यक्षों को बिहार के "लेनिन" अमर शहीद जगदेव बाबू की सौवीं जयंती 2 फरवरी 2023 को सभी प्रखंडों में पूरे धूमधाम से मनाने का निर्देश दिया है। पटना में यह कार्यक्रम जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होगा।

पत्र में निर्देशित किया गया है कि सभी जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक व विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं अन्य सभी प्रमुख साथी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर पर जयंती समारोह को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।