खेल से बच्चों का होता है शारीरिक व मानसिक विकास: प्रधानाचार्या नीना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

न्यू एरा पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक खेल समारोह उत्साह का भव्य आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया।

Sports leads to physical and mental development of children: Principal Neena

पटना (संवाददाता) : न्यू एरा पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक खेल समारोह उत्साह का भव्य आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस राजवर्धन शर्मा के द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे को उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. नीना कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल में बच्चों की जीवंत भागीदारी से उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता में इस विद्यालय के बच्चों का सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।

वहीं विद्यालय के निदेशक अरविन्द कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. (प्रो.) सी. खंडेलवाल, सैयद श्यामल अहमद, . रेखा सिंह, सीबी सिंह एवं  बी. प्रियम ने भी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान खेल- शपथ, इंटर हाउस मार्च पास्ट, 100 व 200 मी. का दौड़ तथा रिले रेस जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में विभिन्न हाउस के बच्चों द्वारा विश्व शांति, नमामि गंगे, मिट्टी बचाओ जल बचाओ एवं आजादी का अमृत महोत्सव पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।

इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा गणेश वंदना सूर्य नमस्कारः फ्यूजन, राष्ट्रभक्ति क्लासिकल, गंगम स्टाईल, चक दे इंडिया एवं पर्यावरणीय डांस अम्ब्रेला शो, पॉम-पॉम शो इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर चयनित हाउस एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्य मौसम श्री, सुस्मिता भट्टाचार्या, अमित गुप्ता, आकाश केसरी के साथ सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया