Lok Sabha Elections 2024 news: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगा- दीपक प्रकाश
भारतीय जनता पार्टी के सह-प्रभारी दीपक प्रकाश ने भी पार्टी के प्रदेश में बड़ी जीत को लेकर दावा किया।
Lok Sabha Elections 2024 news in hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की और से जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। जहां एक और लगातार भाजपा कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चूकी है। वहीं बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी पूरी तरह तैयारी है।
वहीं इस बीच बिहार में भारतीय जनता पार्टी के सह-प्रभारी दीपक प्रकाश ने भी पार्टी के प्रदेश में बड़ी जीत को लेकर दावा किया। गौर हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, वहीं इन नामों में भाजपा की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश को पार्टी ने बिहार के लिए शामिल किया गया है।
वहीं दीपक प्रकाश ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दावा किया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। बिहार की 40 लोकसभा सीट पर चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। स्टार प्रचारक के रूप में उनके नाम की घोषणा के तुरंत बाद राज्यसभा सदस्य प्रकाश ने कहा, ‘‘भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी और जनता पूरे देश में 400 सीट का आंकड़ा पार कर नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी।’’
वहीं भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में एक साथ 39 सीट पर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद अब 40 सीटे जीते जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे है।
(For more news apart from Deepak Prakash said, National Democratic Alliance will win all 40 Lok Sabha seats of Bihar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)