एजाज अहमद ने तीसरी बार प्रवक्ता बनाए जाने पर नेतृत्व का किया आभार व्यक्त
एजाज अहमद ने तीसरी बार प्रदेश राजद का प्रवक्ता बनाए गए.
photo
Patna: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीसरी बार प्रदेश राजद का प्रवक्ता बनाए जाने पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह माननीय मंत्री वन एव॔ पर्यावरण तेज प्रताप यादव सहित राजद के सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजद के नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करके जो जिम्मेदारी दी है, मैं उस जिम्मेदारी को नेतृत्व के विश्वास और उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा, जिससे कि पार्टी के विचारों तथा नेता के द्वारा किए गए कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने में सफल हो सके ।