कल से रालोजद की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षो की बैठक शुरु
यह बैठक बैठक पटना में होगी.
photo
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों तथा जिला अध्यक्षों की बैठक कल से पटना मे 28 एवं 29 मई को दो दिवसीय शुरु होने जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव राम पुकार सिन्हा ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा मुख़्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे।
पार्टी के पदाधिकारियों के चयन के बाद सूबे बिहार से आये पार्टी नेताओं की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।