चिरप्रतिक्षित मांग पूरा होने पर कॉफ़ेड ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण होने से एक छतरी के नीचे बिहार में मछली पालन का विकास हो सकेगा।

Chief Minister Nitish Kumar

पटना:  बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ( कॉफ़ेड ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैबिनेट द्वारा मत्स्य विकास भवन के निर्माण योजना को स्वीकृत किए जाने पर धन्यवाद दिया है।कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक  ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि यह कॉफ्फेड की यह चिरप्रतीक्षित मांग थी जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया है ।

उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण होने से एक छतरी के नीचे बिहार में मछली पालन का विकास हो सकेगा। पुराना भवन जर्जर होने से मत्स्य उत्पादन और विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। बिहार में संसाधन होने के बावजूद मत्स्य विकास के क्षेत्र में काम धीमा हो रहा है। इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाय तो लाखों रोजगार सृजन हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में मत्स्य म्यूजियम बनने से युवा पीढी का ध्यान इस ओर आकृष्ट होगा। लोग शौक से मछली उत्पादन के पेशे में आ सकेंगे। बिहार में मछली उत्पादन के लिए असीम संभावनाएं हैं.