Bihar news: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई:चिराग पासवान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में खाद्य प्रसंस्करण विभाग इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को एवं व्यापार को लगातार बढ़ावा और संबल प्रदान कर रहा है।

PM Modi has given global recognition to Indian food products Chirag Paswan news in hindi

Bihar News In Hindi: पटना, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने  नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का नई दिल्ली के भारत मंडप वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के उद्घाटन अवसर पर स्वागत करते हुए मुझे अपार गौरव का अनुभव हुआ।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार का यह फ्लैगशिप आयोजन आज एक सशक्त वैश्विक मंच बन चुका है, जहाँ भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की अपार संभावनाएँ नवाचार और उद्यमिता से प्रकट होती हैं। आगे  चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भारतीय खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है और पूरा प्रसंस्करण के क्षेत्र में ईनके व्यापार को भी बढ़ावा दिया है। हमारे बिहार का मखाना आज प्रधानमंत्री  के वजह से वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुका है। इसके उत्पादन एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए  प्रधानमंत्री  ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मखाना बोर्ड का भी गठन किया । प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में खाद्य प्रसंस्करण विभाग इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को एवं व्यापार को लगातार बढ़ावा और संबल प्रदान कर रहा है। अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लघु एवं वृहद, हर स्तर पर समर्थन प्रदान किया जा रहा है। जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा  एवं उद्यमी के रूप में वे रोजगार दाता बन रहे हैं।

'वर्ल्ड फूड इंडिया' की उद्घाटन संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लगातार वैश्विक खाद्य सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे रहा है और आने वाले समय में यह योगदान और भी सशक्त होगा। उन्होंने सहकारिता की शक्ति पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहकारी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । आज छोटे किसान बाजार में एक बड़ी ताकत बनकर उभर रहे हैं, यही आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का विजन है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  चिराग पासवान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ प्रदर्शनी का भी दौरा किया। यहां मंत्रालय की योजनाओं के लाभार्थियों ने साझा किया कि कैसे इन योजनाओं ने उन्हें व्यवसाय सशक्तिकरण, तकनीकी उन्नयन व उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद की। हम प्रतिबद्ध हैं भारत को “Food Basket of the World” बनाने की दृष्टि को साकार करने हेतु।

(For more news apart from PM Modi has given global recognition to Indian food products Chirag Paswan news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)