बिहार क्रिकेट संघ एकादश ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ इलेवन को किया पराजित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

टॉस बीसीए इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट पर 97 रन बनाये। राजीव नंदन ने छह चौका की मदद से 39 रन की पारी खेली।

Bihar Cricket Association XI defeated BJP Sports Cell E-Eleven

पटना : स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रही अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच बिहार क्रिकेट संघ एकादश बनाम भाजपा खेल प्रकोष्ठ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें राजीव रंजन और सुमित शर्मा का जलवा रहा। देवी शंकर ने भी हरफनमौला खेल दिखाये। मैच बीसीए इलेवन ने 19 रन से जीता। इस मैच में वरिष्ठ खिलाडियों और युवा खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था।कई महिला खिलाड़ी जो टूर्नामेंट के मैच खेल रही थी उन्होंने अपने पिता को मैच खेलते देख ख़ुशी का ठिकाना ना रहा। इस मौके पर भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभा को उचित मंच मिलता है ।

टॉस बीसीए इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट पर 97 रन बनाये। राजीव नंदन ने छह चौका की मदद से 39 रन की पारी खेली। देवी शंकर ने एक चौका व एक छक्का की मदद से 15, हिमांशु ने तीन चौका की मदद से 17 और मनोज ने 1 चौका की मदद से 10 रन बनाये। भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से तीनों विकेट सुमित शर्मा ने चटकाये। जवाब में भाजपा खेल प्रकोष्ठ इलेवन की टीम 12 ओवर में सात विकेट पर 78 रन बनाये।

प्रवीण सिन्हा ने दो चौका व 2 छक्का की मदद से 21, मुकुल ने 27 रन की पारी खेली। बीसीए इलेवन की ओर से सिद्धार्थ ने 6 रन देकर दो, देवी शंकर ने 19 रन देकर 2, विष्णु शंकर ने 8 रन देकर 1 और सुनील सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1 खिलाड़ी रन आउट हुए। प्रोफेसर नीरज सिंह राठौर ने अंपायर की भूमिका निभाई। टॉस बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने किया। इस मौके पर मधु शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।