प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट, लिया स्नेह और आशीर्वाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की।

President of Bihar BJP Samrat met the Prime Minister, took affection and blessings

पटना:  बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की। बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद  चौधरी सोमवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे और मंगलवार को वे प्रधानमंत्री सेे मुलाकात की। 

मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस औपचारिक मुलाकात में उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा भारत विश्वगुरु बनने की दिशा आगे कदम बढ़ा रहा है। 

इससे पहले मंगलवार को चौधरी बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावडे से मिलकर भी उनका आभार जताया। इस मौके पर तावडे ने भी चौधरी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताया कि आपके नेतृत्व में भाजपा बिहार में सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचेगा और जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाएगा।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार प्रभारी को भरोसा दिया कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।