Patna News: परिवारवादी पार्टियाँ भ्रष्टाचार कर अपने परिवार को आगे बढ़ा रही- डॉ मोहन यादव
भारतीय जनता पार्टी है सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र के साथ जनसेवा कर रही है-मोहन यादव
Patna News In Hindi: आज पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत टेका बीघा में आयोजित विशाल जनसभा को मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की एक तरफ राजद व कांग्रेस है जो भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सिर्फ अपने परिवार को स्थापित करने में लगा हुआ है तो वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र के साथ जनसेवा करते हुए मुझ जैसा एक सामान्य कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की परिवारवादी पार्टियों भ्रष्टाचार कर सिर्फ़ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम करते है जबकि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलता है। अपार जनसमर्थन से उत्साहित भीड़ से डॉ मोहन यादव ने इंडी गठबंधन को सबक़ सिखाते हुए रविशंकर प्रसाद के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।
रविशंकर प्रसाद की दूसरी चुनावी सभा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा लोजपा(रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान के साथ पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत काला दियारा में आयोजित थी। इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि काला दियारा के मेरे परिवारजन तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के गठजोड़ इंडी गठबंधन को सबक सिखाने और प्रत्येक बूथ पर सर्वाधिक कमल खिलाकर ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ बनाने के लिए आतुर है।
लोजपा (रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने कहा की गठबंधन छह चरणों के मतदान के बाद पूरी तरह पिछड़ गया है और मुश्किल से तीन अंकों के आँकड़े को छू पाएगा। पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता है और प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बिहार के विकास के लिए संकल्पित है, हम सबने बहुत बड़े अंतर से लोकप्रिय सांसद रविशंकर प्रसाद जी को जीत दिलाकर दिल्ली भेजना है। रविशंकर प्रसाद जी हमारे लोकप्रिय सांसद है जिन्होंने कई मुद्दों पर देश और दुनिया में बिहार का नाम गौरवान्वित किया है।
(For more news apart from Family based parties are promoting their families through corruption News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)