नीतीश सरकार गरीबों को परेशान कर रही है: जिला सचिव मनोज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आगामी 28 अगस्त को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.

photo

Patna: आज सीपीआईएम पटना शहर कमिटी की बैनर तले पटना सदर ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय पर आमजनता के विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया! धरना को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बेघरों को जमीन आवास देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर को वापस लेने, अतिक्रमण के नाम गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने, सरकारी योजनाओं में लूट के खिलाफ, ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक भ्रष्ट्राचार का समाप्त करने, सरकारी अस्पतालों को सुधार करने, पटना नगर निगम के कामकाज में विफलता के खिलाफ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में गड़बड़ी पर रोक लगाने तथा पेंशन में बढोतरी करने, स्कूल में शिक्षक की गारंटी, रिक्त पदों पर बहाली तथा अन्य समस्याओं को लेकर 28 जुलाई को पटना जिला के सभी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित धरना के तहत आज पटना सदर में भी धरना दिया जा रहा है. 

सरकारी घोषणा के बाबजूद गरीबों को जमीन आवास दिया जाएगा लेकिन दूसरी ओर इंदिरा आवास के तहत बने मकानों को तोड़ा जा रहा है फुलवारी जेल के निकट इंदिरा आवास के तहत बने डोम खाना बस्ती को उजाड़ दिया गया. नीतीश सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल पड़े हैं गरीबों पर दमन किया जा रहा है. राज्य सरकार के गरीब एवं सामाजिक न्याय विरोधी के नीतियों को पर्दाफाश किया जाएगा.
आगामी 28 अगस्त को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा. धरना की अध्यक्षता आमोद कुमार ने की. धरना को राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, त्रिलोकी पांडे, शंकर साह, सरिता पांडे, बिंदा राम, कमली देवी, विश्वनाथ प्रसाद, कुशवाहा नंदन, विमल, राज कुमार, कालेश्वर, अमरनाथ सहित अन्य ने संबोधित किया ।