Bihar News: भाजपा जेडीयू की सत्ता के सरपरस्ती में बिहार में फिर महादलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म- शर्मनाक
औराई में नाबालिग के परिजनों से एसकेएमसीएच में मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रशासन से मिलकर किया न्याय की मांग
Bihar News In Hindi: मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर के औराई में महादलित नाबालिग बच्ची से हुए वीभत्स दुष्कर्म की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम दल बल के साथ पीड़िता का एसकेएमसीएच में जाकर कुशलक्षेम लिया और उनके परिजनों से मिलकर भरोसा दिया कि आपके न्याय की लड़ाई में कांग्रेस का साथ रहेगा और हम दोषियों के गिरफ्तारी से लेकर बच्ची के इलाज तक परिजनों के साथ खड़े रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने एसकेएमसीएच में परिजनों से मिलने के बाद प्रशासन से मिलकर पीड़िता का उचित इलाज और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करा कर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का गुंडाराज स्थापित है। रोजाना बिहार की बच्चियों की अस्मिता लूटने वाले अपराधियों के सामने प्रशासन और सरकार ने सरेंडर कर दिया है। औराई की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कितनी वीभत्स स्थिति है कि बलात्कार जैसी अमानवीय घटना के बाद भी दोषियों द्वारा महादलित नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की गई वो असहनीय है।
ऐसे दुर्दांत दरिंदो को जितनी कानून सम्मत सजा दी जाएं वो कम है। बिहार में गया में लगातार ऐसी ही तीन दिनों में तीन घटना हुई। इससे पहले लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं हो रही है जो बताने को काफी है कि बिहार में स्थापित गुंडाराज में महिलाएं, बच्चे, व्यवसायी और आम आदमी असुरक्षित हैं। इस घटना में बच्ची का ऑपरेशन तक में देरी की गई बाद में जिला कांग्रेस के नेताओं के हस्तक्षेप से इलाज संभव हुआ। दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग भी प्रशासन से मिलकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने रखा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ , विधायक विजेंद्र चौधरी, राजीव मेहता, शशि रंजन, मुजफ्फरपुर अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल , उमेश राम, बैद्यनाथ शर्मा , रौशन कुमार सिंह , सुनील कुमार सिंह , इं कमल कमलेश , शशांक शेखर , जूही प्रीतम ,हीरा सिंह बग्गा, नदीम अंसारी अजय पासवान सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
(For more news apart from BJP-JDU government, a minor Mahadalit girl was raped again in Bihar shameful News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)