Bihar News: चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी में मनाया गया सरदार भगत सिंह की जयंती
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार हीरा सिंह बग्गा ने की।
Patna: चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी में आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जयंती उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित और प्रार्थना सभा अयोजित कर मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार हीरा सिंह बग्गा ने की।
वहीं इस अवसर पर बग्गा ने सरकार से मांगा किया की पंजाबी कालोनी स्थित आम गैरमजरूवा जमीन जो लगभग 1.64 एकड़ है जिसे लोग वर्षो से शहिद भगत सिंह पार्क के नाम से जानते हैं उसे सरकार जल्द से जल्द एक खूबसूरत पार्क में विकसित कर सरदार भगत सिंह की प्रतीमा स्थापित किया जाए। नहीं तो भू-माफिया प्रशासन से मिल तरह तरह के अडंगा लगा कर इसे हड़पने के फिराक में हैं। चुकी ये सिख बहुल जगह है तो इनकी भावनाओं का कद्र करते हुए इसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। कुछ लोग साजिश के तहत बड़े सरकारी अफसरों से मिल विद्वेष फैलाकर माहौल खराब करने की साजिश रच रहें हैं ऐसा सिख भाइयों का कहना है।
इसका हल सिर्फ और सिर्फ यही है की चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी स्थित आम गरमजरूवा जमीन में यथाशीघ्र शाहिद भगत सिंह पार्क विकसित कर घेरा बंदी कर दिया जाए। पार्क बनने से हर समुदाय के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। सभा में उपस्थित अन्य लोग सरदार जगजीवन सिंह, रंजित सिंह, सुमित घोष, अमित मल्होत्रा, चरणजीत कौर, ट्विंकल, पूनम सलूजा, अभिनंदन कौर, हरजीत सिंह मुछल, अंकित गुप्ता, पलिन सरवाल, सतपाल सिंह आदि।