Patna News: स्मार्ट मीटर हटाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी- युवा कांग्रेस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

युवा कांग्रेस ने कहा की निजीकरण का दौर पूरे राज्य व विकास के लिए बेहद खतरनाक है।

Youth Congress will launch a phased movement to remove smart meters news in hindi

Patna News In Hindi: पटना , (संवाददाता) : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सह मिडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा जबरन स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर बिहार वासियों कों थोपा जा रहा हैं।

निजीकरण का दौर पूरे राज्य व विकास के लिए बेहद खतरनाक है। प्रीपेड मीटर बड़े पूंजीपतियों के लिए लाया गया।किसान ऐसे ही कर्ज में डुबा हुआ है। उसमें ये प्रीपड मीटर और ऊपर से बोझ बन रहा। दरअसल ये भ्रष्टाचार से पूर्ण रूपेण लिप्त मामला दिखाई दे रहा। एक तरफ हर परिवार पर खुद अपना जीवन यापन करनें के लिए बोझ बना हुआ है।

दूसरी और सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है बिहार सरकार की यह निति स्पष्ट रूप से जन विरोधी नीतियों में आती है जिसका भुक्त भोगी आज के दौर में स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता हैं। बिहार कि आमजन सरकार के इस रवैए से त्रस्त हो चुकी है।

जों घर घर स्मार्ट मीटर लगाकर निजीकंपनियों कों फायदा पहुंचाने का काम कर रही। जिसका एक प्रमाण बिहार केआला-अधिकारियों में एक ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। बिहार सरकार बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करनें वालें नितियों में बदलाव करें और तत्काल प्रभावसे स्मार्ट मीटर योजना कों वापस ले नहीं तों युवा कांग्रेस का एक - एक कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

(For more news apart from Youth Congress will launch a phased movement to remove smart meters news in hindi, stay tuned to Spokesman hindi)