Patna News: रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 300 बालक वर्ग और बालिका बर्ग के खिलाड़ी  हिस्सा ले रहे हैं।

Ramdev Mahato Memorial Open State Taekwondo Competition begins news in hindi

Patna News In Hindi: पटना जिला ताईक्वॉडो संघ के तत्वावधान में पांचवी रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताईक्वॉडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पटना की लोकप्रिय महापौर सीता साहू ने किया। इस मौके पर पटना जिला ताईक्वॉडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजू एवं पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव जे पी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम प्रकाश ने किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 300 बालक वर्ग और बालिका बर्ग के खिलाड़ी  हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता की खासियत ये है की सभी खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा मैच कराया जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय ताईक्वॉडो का प्रतिनिधित्व कर साउथ कोरिया से लौटे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह राठौर को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रविशंकर मेहता, सुजीत कुशवाहा, विकास कु.गोल्डी मनोज कुशवाहा, विकास सिंह, गांधी मेहता,अजय कुमार मौजूद रहे।