Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 नदी में गिरे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार के जमुई में दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के करीब दर्जनभर डिब्बे पटरी से उतर गए।

12 compartments of a freight train loaded with cement derailed in bihar

Bihar News: दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के आसनसोल रेल डिवीजन में जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। जसीडीह से झाझा जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से तीन डिब्बे बरुआ नदी के पुल से नीचे गिर गए, जबकि कई अन्य डिब्बे आपस में एक-दूसरे पर चढ़ गए। (12 compartments of a freight train loaded with cement derailed in bihar news in hindi)

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 11:30 बजे पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास हुआ। मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था, जो डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद आसपास फैल गया। इस दुर्घटना के चलते जसीडीह–झाझा रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनें पूरी तरह बाधित हो गईं, जिससे दिल्ली–हावड़ा मुख्य मार्ग पर रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के तकनीकी कर्मी मौके पर पहुंच गए। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, रात का समय और घना कोहरा होने के कारण बचाव और बहाली कार्य में देरी हो रही है। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों के अभी तक मौके पर नहीं पहुंचने के चलते राहत कार्य शुरू नहीं हो सका है।

(For more news apart from 12 compartments of a freight train loaded with cement derailed in bihar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)